पाकुड़(PAKUD):पाकुड़ पहुंची सीपीआईएम की वरिष्ठ नेत्री ओर पोलित व्योरो सदस्य वृंदा करात ने पाकुड़ स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया… इस दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आक्रामक रुख अपनाने और विभिन्न राज्यों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया… वृंदा करात ने कहा कि भाजपा झारखंड में विघटनकारी नारों के बावजूद सरकार नहीं बना पाई, बल्कि उसकी सीटें भी कम हो गईं…उन्होंने बिहार चुनाव परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (आचार संहिता) का खुलेआम उल्लंघन किया गया…उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने विभाजनकारी भाषण दिए, लेकिन चुनाव आयोग ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की…उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव से एक दिन पहले मतदाताओं के बैंक खातों में 10,000 रुपये भेजे गए थे…वृंदा करात ने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए…उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव ने साबित कर दिया है कि वोट की चोरी केवल मतदाता सूची से ही नहीं, बल्कि अन्य तरीकों से भी हो रही है… वृंदा करात ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा आयोग के रूप में काम कर रहा है और देश की जनता को चौकस रहने की जरूरत है…उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा की विभाजनकारी राजनीति झारखंड में भी घुसपैठ करने का प्रयास करेगी…झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरकार से आग्रह किया कि वह सभी दलों के साथ बैठक कर राज्य में वैकल्पिक नीतियों को मजबूती से लागू करने पर बहस करे…
वही उन्होंने झारखंड में रैयतों की जमीन के गलत तरीके से मापी और भुगतान किए जाने का मुद्दा भी उठाया…उन्होंने कोल इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि वह निजी कंपनियों को कोयला खदानें देकर खुलेआम लूट करवा रही है…उन्होंने कोयला खनन से होने वाले प्रदूषण पर भी चिंता व्यक्त की…सीपीआईएम नेत्री ने घोषणा की कि इन मुद्दों को लेकर पार्टी जल्द ही जिला स्तर पर आंदोलन करेगी…
NEWSANP के लिए पाकुड़ से जयदेव कुमार की रिपोर्ट

