विश्व हिंदू परिषद धनबाद महानगर में पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन..उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया…

विश्व हिंदू परिषद धनबाद महानगर में पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन..उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया…

धनबाद(DHANBAD):पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के विरुद्ध में आज विश्व हिंदू परिषद धनबाद जिला के द्वारा धनबाद के रणधीर वर्मा चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।धरना प्रदर्शन पश्चात पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं की सुरक्षा, बंगाल की हिंसा की जांच एनआईए के द्वारा कराई जाए और दोषियों को अभिलंब दंडित किया जाए, बंगाल की कानून व्यवस्था का संचालन केंद्रीय सुरक्षा बलों के हाथों में दिया जाए ,बांग्लादेशी और रोंगियों की पहचान कर उनको निष्कासित किया जाए, बंगाल और बांग्लादेश की 450 किलोमीटर की सीमा पर तार लगाने का काम अभिलंब प्रारंभ किया जाए जिसे ममता बनर्जी ने रोक रखा हुआ, जिहादियों पर कार्रवाई की मांग सहित बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम धनबाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा,साथ ही वक्ताओं ने कहा कि ममता सरकार के संघीय ढांचे वह बंगाल में ध्वस्त कर अपनी सरकार और भोट बैंक सुरक्षित रखने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है ,बंगाल में राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में आ चुकी है बांग्लादेशी रोहंगियो को निर्बोध रूप से आने दिया जा रहा है। उनके आधार कार्ड बनाया जा रहे हैं, पाकिस्तान तथा बांग्लादेशी आतंकी संगठनों को सक्रियता बढ़ती जा रही है, हिंदुओं के प्रति हिंसा बढ़ती जा रही है और न्यायालय के आदेश पर ही हिंदू त्योहारों को अनुमति मिल पाती है ,उनकी सुरक्षा देने वाले अर्ध सैनिक बलों को निशाना बनाया जाता है हिंदू का अस्तित्व खतरे में पड़ चुका है कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है त्रिमूल के आसमाजिक तत्व एवं गुंडो के नियंत्रण और निर्देश पर प्रशासन उनका काम काम करने को विवश है आज हिंसा मुर्शिदाबाद से निकलकर संपूर्ण बंगाल में फैलती जा रही है और आने बंगाल तक ही सीमित नहीं रहेगी। इसलिए देश की जनता या मांग करती है कि अभिलंब राष्ट्र की सर्व भूमिका एवं संप्रदाय का सद्भाव बना रखने के लिए आप त्वरित कार्रवाई करेंगी।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत के प्रचार प्रसार विभाग के उमाशंकर तिवारी,विश्व हिंदू परिषद के धनबाद महानगर अध्यक्ष द्वारिका तिवारी जी, धनबाद महानगर बजरंग दल संयोजक सोनू सिंह जी ,धनबाद महानगर सहसंयोजक सुमित माली जी, धनबाद महानगर सह मंत्री लालू झा जी, दीपक मंडल जी विभाग संगठन मंत्री कमलेश सिंह जी प्रांत गोरक्षा प्रमुख ,पप्पू जी उपाध्यक्ष बजरंग दल ,रवि वर्मा जी प्रांत बजरंग दल बालों उपासना प्रमुख, साथ सभी प्रखंड के पदाधिकारि कार्यकर्ता उपस्थित हुए, झरिया प्रखंड गोविंदपुर प्रखंड ,निरसा प्रखंड एवं टुंडी प्रखंड के बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी उपस्थित हुए जिसमें की महुदा प्रखंड से अखिलेश कुमार सत्संग प्रमुख, अरुण बजरंगी, राहुल, झरिया प्रखंड से रंजीत पासवान ,प्रखंड संयोजक धर्मेंद्र सरोज धर्म प्रचार-प्रसार विभाग धनबाद महानगर, गोविंदपुर प्रखंड से अनिल कुमार, गोरक्षा प्रमुख नयन मिश्रा सत्संग प्रमुख, निराशा प्रखंड से कृष्ण नंदन रवानी जिला ग्रामीण,प्रभाष कुमार महतो उपाध्यक्ष प्रखंड, देव कुमार पांडे सत्संग प्रमुख जिला सहित कई बजरंगी एवं विश्व हिंदू परिषद के अधिकारी उपस्थित रहे।

NEWSANP के लिए धनबाद से भोला बाउरी की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *