करुणा, अहिंसा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा
झरिया(JHARIA): विश्व वीगन दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा द्वारा 1 और 2 नवम्बर को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में करुणा, अहिंसा और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है।
पहला दिन (1 नवम्बर 2025)
इस दिन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रतिभागी निम्न विषयों में से किसी एक पर अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं –
- क्या हम वास्तव में अहिंसक जीवन जी रहे हैं?
- गौ सेवा का सच्चा स्वरूप – करुणा या उपयोग?
प्रतियोगिता हिन्दी या अंग्रेज़ी, दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। लगभग 300 शब्दों में लिखी गई प्रविष्टियाँ व्हाट्सएप नंबर 7004381542 पर भेजी जा सकती हैं। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 2 नवम्बर 2025, रात्रि 11:59 बजे तक निर्धारित है। सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
दूसरा दिन (2 नवम्बर 2025)
इस दिन गौ सेवा एवं फलदार वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन झरिया-धनबाद गौशाला में प्रातः 7 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर मंच के सदस्य गौ सेवा कर पुण्य अर्जित करेंगे तथा फलदार वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेंगे।
कार्यक्रम संयोजक गौतम अग्रवाल ने बताया कि इस
आयोजन के माध्यम से मंच समाज को करुणा और अहिंसा के जीवन-मूल्य अपनाने का प्रेरणादायक संदेश देना चाहता है। मंच परिवार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में सहभागी बनें और संवेदनशील, स्वस्थ एवं जागरूक समाज के निर्माण में योगदान दें।
NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

