विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर श्रम विभाग ने चलाया अभियान…

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर श्रम विभाग ने चलाया अभियान…

शाही मुरादाबादी चिकन बिरयानी दुकान गोविन्दपुर से तीन बाल श्रमिकों को किया गया विमुक्त

धनबाद(DHANBAD):धनबाद, विश्व बाल श्रम प्रतिनिषेध दिवस के अवसर पर जिला धावा दल द्वारा सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार के नेतृत्व में गोविन्दपुर थाना अंतर्गत शाही मुरादाबादी चिकन बिरयानी की दुकान से तीन बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया गया।

तीनों बाल श्रमिकों को नियोजक द्वारा बहुत ही कम मजदूरी में काम कराया जा रहा था। तीनों बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति धनबाद में प्रस्तुति के बाद सहयोग विलेज चास बोकारो आवासित के लिए भेजा गया।इन तीनो बाल श्रमिक में दो जामताड़ा जिला एवं एक नवादा जिला बिहार के रहने वाले है ।

सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार ने कहा कि आज विश्व बाल श्रम प्रतिनिषेध दिवस है हम सभी को धनबाद जिला से बाल श्रम मुक्त जिला बनाने के लिए शपथ लेने कि आवश्यकता है, आज तीन बाल श्रमिकों को विमुक्त किया गया है, नियोक्ता पर बाल श्रम निषेध अधिनियन एवं अन्य धाराओं के साथ मामला दर्ज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी होटल, गैराज, प्रतिष्ठान, ढाबों पर बालश्रमिक नियोजित पाए जाते हैं तो संबंधित प्रतिष्ठान के नियोजक पर बालश्रम से संबंधित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही साथ बीस हजार रुपए से लेकर पचास हजार रुपए दंड वसूला जा सकता है और छः माह से लेकर दो वर्ष तक सजा या दोनों हो सकती है।

धावा दल के सदस्य एवं झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के निदेशक शंकर रवानी ने कहा कि धनबाद जिला को बाल श्रम मुक्त जिला बनाने के लिए हमारी संस्था सघन कार्य कार्य कर रही है पुरे जुन माह बाल श्रम विमुक्त अभियान चलाया जाएगा।

उक्त अवसर पर धावा दल में सहायक श्रम आयुक्त प्रवीण कुमार, झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संस्थापक शंकर रवानी, जिला समन्वयक नईमुद्दीन अंसारी, सीता कुमारी,श्रम विभाग के उत्तम मंडल,मन्नु कुमार, अमन कुमार बाल संरक्षण पदाधिकारी ईकाई से , कृपा शंकर महतो चाइल्ड लाइन, सुनील कुमार बाउरी, बिनोद कुमार सिंह,दीनानाथ पांडेय, मिथिलेश कुमार सावआदि मौजूद थे।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *