विश्व खाद्य दिवस पर झरिया में छात्रों ने खड़े होकर लिया संकल्प — “ना करेंगे अन्न की बर्बादी, ना रहने देंगे किसी को भूखा”…

विश्व खाद्य दिवस पर झरिया में छात्रों ने खड़े होकर लिया संकल्प — “ना करेंगे अन्न की बर्बादी, ना रहने देंगे किसी को भूखा”…

झरिया(JHARIA):विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा द्वारा आज शहर के विभिन्न कोचिंग सेंटर्स में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने “पब्लिक प्लेज फॉर्म” के माध्यम से खड़े होकर हाथ उठाकर सामूहिक रूप से संकल्प लिया।

संकल्प का उद्देश्य युवाओं में भोजन के प्रति सम्मान, कृतज्ञता और जिम्मेदारी की भावना जागृत करना था।
छात्रों ने प्रतिज्ञा की कि वे भोजन की हर एक कण का सम्मान करेंगे, कभी भी अन्न व्यर्थ नहीं करेंगे, और जरूरतमंदों के साथ भोजन साझा करेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। सभी संकल्प लेने वाले विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया।

उन्होंने यह भी प्रण लिया कि वे किसानों और खाद्य कर्मियों के परिश्रम का सम्मान करेंगे, परिवार व मित्रों को भोजन बचाने तथा पौष्टिक आहार अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे, और समाज में ऐसा वातावरण बनाएँगे जहाँ हर व्यक्ति को सुरक्षित व स्वस्थ भोजन मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण देशभक्ति और सामाजिक जागरूकता की भावना से भर गया। कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त बनाते हैं।

कार्यक्रम का मूल संदेश रहा —
“Respect Food – Conserve Food – Share Food for a Better Future for All.”

गौतम अग्रवाल
कार्यक्रम संयोजक

NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *