झरिया(JHARIA) : विवेकानंद सोसाइटी की वार्षिक चित्रांकन प्रतियोगिता का मूल्यांकन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रेलवे इंस्टीट्यूट भागा स्थित प्रांगण में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में शामिल वर्ग एलकेजी से वर्ग दो तक की ग्रुप ए की प्रतिभागियों में प्रथम स्थान शमीरा शर्मा ने हासिल किया। जबकि दूसरा स्थान आराध्या नंदिनी व तीसरा स्थान रोनी सेन को मिला। तीसरी कक्षा से पांचवी कक्षा के ग्रुप बी में पहला स्थान अनाया यादव, दूसरा स्थान अरुही कुमारी एवं तीसरा स्थान सुफ़ैना परवीन का रहा। इसी तरह कक्षा छह से आठ तक कि ग्रुप सी में पहला कोमल कुमारी, दूसरा राज नंदिनी तथा तीसरा सतीश कुमार शर्मा के नाम रहा। कक्षा नौंवी से बारहवीं की ग्रुप डी का पहला पुरस्कार मनीष कुमार शर्मा को मिला जबकि दूसरा मसनून फातिमा तथा तीसरा अमन कुमार दास के नाम रहा।
इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले बच्चों को भी प्रसस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। जिसमें रोहित कुमार, अंकित राज, ज्योत्सना, सोनी गुप्ता, अजय कुमार यादव, शिव कुमार, अर्जुन कुमार सिंह, सुप्रिया कुमारी, आकाश कुमार, सौरव कुमार, आर्यन कुमार, मुकेश कुमार, अंशु कुमार, अंजली कुमारी, कोमल कुमारी, नंदिनी गिरी, प्रियांशु कुमार, डिंपल कुमारी, आनंद कुमार, आदित्य कुमार, मनीषा कुमारी व पीयूष कुमार का नाम शामिल है।
पुरस्कार वितरण संस्था के चेयरमैन सिद्धार्थ बंदोपाध्याय , विशिष्ट अतिथि अजित त्रिपाठी, किशोर कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, चंद्रशेखर,अनुज कुमार व विजय विश्वकर्मा के हाथों हुआ। प्रतियोगिता के मूल्यांकन टीम में आर्ट टीचर ऋषिका गुप्ता, अमित मोदी व अकबर अंसारी शामिल थे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में सोसाइटी के एम पी कुणाल, नानटु मुखर्जी, शुभाशीष रॉय के साथ निर्जला कुमारी, पूजा कुमारी, पायल कुमारी, निशा वर्मा, कोमल कुमारी, आनंद कुमार दास, शिव कुमार विश्वकर्मा, रौशन कुमार गुप्ता एवं श्रवण लाल यादव का योगदान अहम रहा।
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट