धनबाद(SINDRI): सिंदरी के विभिन्न छठ तालाबो ,छठ घाट एवं दामोदर नदी के तट पर छठव्रतीयो ने काफी धूमधाम एवं आस्था के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मईया की पूजा अर्चना किया..
यहां शहरपुरा शिव मंदिर छठ तालाब, रागामटी छठ तालाब,ए सी सी छठ तालाब,बी आई टी छठ तालाब, सेवेन लेक छठ तालाब , डोमगढ दामोदर नदी किनारे छठव्रतीयो ने छठ का पहला अरग भगवान भास्कर सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मईया की पूजा अर्चना की सुबह शुक्रवार को उगते सूर्य को लोग अरग देकर छठ पूजा का समापन करेंगे..
शहरपुरा शिव मंदिर प्रांगण में सूर्य भगवान की प्रतिमा मंड़प में स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया वहीं रांगामटिया छठ तालाब के समीप भी सूर्य भगवान की प्रतिमा पंडाल में स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया। पूरा शहर छठ मईया के गीतों से गुंजायमान बना हुआ है और पूरा छठमय वातावरण भक्ति भाव से भरा हुआ है..
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट