
सिंदरी(SINDRI):विनोद बिहारी महतो इंटर महाविद्यालय परिसर में समिति के तत्वावधान में बड़ादाह के पूर्व विधायक आनंद महतो का 84वां जन्मदिन हर्षोल्लास एवं सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी श्रद्धा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में शिक्षा, समाज और जनसेवा के क्षेत्र में योगदान को स्मरण करते हुए प्रेरणादायी विचार साझा किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश महतो ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व विधायक आनंद महतो ने जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र के विकास, शिक्षा और सामाजिक समरसता के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनका जीवन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार—स्वतंत्रता, साहस और राष्ट्रप्रेम—आज भी युवाओं को मार्गदर्शन देते हैं।
इस अवसर पर गणेश महतो, जगदीश अग्रवाल, संतोष रवानी, गुरचरण सिंह, सुनील महतो सहित अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने पूर्व विधायक आनंद महतो के सामाजिक योगदान, सरल व्यक्तित्व और जनहितकारी कार्यों की सराहना की। साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, उनके संघर्ष और आज़ादी के आंदोलन में निभाई गई भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत विचार प्रस्तुत किए गए। विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण वातावरण रहा और सभी ने एक स्वर में शिक्षा, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
समिति द्वारा आयोजित यह संयुक्त आयोजन न केवल सम्मान और स्मरण का अवसर बना, बल्कि विद्यार्थियों और समाज के लिए प्रेरणा का संदेश भी देकर संपन्न हुआ।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

