धनबाद(DHANBAD):धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने आज धनबाद प्रखंड अंतर्गत बरडुभी लैंम्पस लिमिटेड में 100 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण एवं समशिखरा लैंम्पस लिमिटेड में 100 मीट्रिक टन की क्षमता के गोदाम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.विधायक सिन्हा ने शीलापट्ट अनावरण करते हुए गोदाम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
इस अवसर पर विधायक सिन्हा ने कहा कि गोदाम का उपयोग पूर्ण रूप से लैंपस के नियंत्रण में होगा, जिसमें स्थानीय किसानों के लिए प्रत्येक मौसम में वितरित किया जाने वाला बीज तथा खाद का उचित भंडारण किया जा सकेगा .किसानों से धान की खरीद होने के बाद गोदाम के अभाव में उचित रखरखाव की व्यवस्था नहीं हो पाती थी .जिस वजह से धान के सड़ने की संभावना बनी रहती थी.और चावल मिल ऐसे धान का उठाव करने से परहेज करते थे.विभाग एवं स्वयं मै इन परेशानियों को दूर करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहा.अब बड़े गोदाम में धान रखने का निर्णय लिया गया .विधायक सिन्हा ने कहा कि लैंपस गोदाम बन जाने से क्षेत्र के किसानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.अब किसानो को धान बेचने के लिए अन्य सुदूर क्षेत्रों में जाना नहीं पड़ेगा.
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सब बरडूभी के मुखिया मनोज सिंह, दुबराजडीह के मुखिया रमेश सिंह, समसिखरा पंचायत के मुखिया चक्रधर महतो, उप मुखिया अखिलेश सिंह, पूर्व मुखिया संजय महतो, पूर्व मुखिया छोटू दास ,मनोज मालाकार, सदानंद बरनवाल, राजीव महतो ,राहुल सिंह संतोष पासवान, राजेश रजक ,शिवनंदन पासवान, प्रदीप पासवान ,विजय सिंह, रिंटू सिंह करण सिंह ,रमेश सिंह सहित कई क्षेत्र के आम लोग उपस्थित थे .
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

