विधायक राज ने “वंदे मातरम” राष्ट्रगीत के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने पर देश ,प्रदेश और धनबाद वासियों को दी बधाई…

विधायक राज ने “वंदे मातरम” राष्ट्रगीत के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने पर देश ,प्रदेश और धनबाद वासियों को दी बधाई…

धनबाद(DHANBAD): झारखंड विधानसभा के सचेतक सह विधायक राज सिन्हा ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने पे
“सभी धनबाद , झारखंड एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाए देते हुए कहा कि,आज हम गर्व के साथ यह घोषणा कर रहे हैं कि हमारा महान राष्ट्रीय-गीत ‘वन्दे मातरम्’ ने 150 वर्ष का लंबा एवं प्रेरणादायक सफर तय कर लिया है। यह गीत सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि हमारी भारतीय मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम, एकता और समर्पण का प्रतीक बन चुका है।

विधायक सिन्हा ने आगे कहा कि, इस गीत की गहराई में वही भावना है जिसे हमारे वीर सपूतों ने स्वतंत्रता संग्राम में जीवित रखा था। हमें यह याद रखना है कि ‘वन्दे मातरम्’ ने हमारे देशवासियों को विभाजन-दमन, अन्याय और दासप्रथा के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा दी, और आज भी हमें वही प्रेरणा दे रहा है।

इस 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, मैं सभी नागरिकों, विशेषकर युवा पीढ़ी, से अपील करता हूँ कि वे इस गीत के मूल भाव को आत्मसात करें — मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता, सामाजिक एकता, तथा देश-प्रेम। इस गीत के माध्यम से हमें अपने कर्तव्यों की याद दिलाई जाती है — अपने देश को बेहतर बनाने का, सभी धर्मों-जातियों-भाषाओं के लोगों को साथ लेकर चलने का, और आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित, समृद्ध एवं समावेशी भारत बनाने का।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *