पश्चिम बंगाल(DUBRAJPUR): पश्चिम बंगाल बिरभूम जिले के दुबराजपुर विधानसभा से भाजपा विधायक अनूप साहा ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह दावा किया की उन्होने अपनी विधायकी के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र मे तीन वर्षों मे अपनी विधायकी फंड से विकाश का लहर बहाया है, जिस वकाश के लहर मे सिलोटा पंचायत व वार्ड मे कम्युनिटी हॉल, कलचरल सेट, लाईट, सड़क, बिजली और पानी की वेवस्था की है, उन्होंने यह भी कहा की इलाके के लोगों की स्वास्थ्य सम्बंधित लाभ उठाने अस्पताल आने -आने के लिये, एम्बुलेंस का भी वेवस्था किया है, यहीं नही अपने विधानसभा क्षेत्र मे स्थित राष्ट्रीय राज्य मार्ग को 4 लेन मे तब्दील करने के लिये लिखित आवेदन भी किया है, साथ ही अग्नि कांड से इलाके के लोगों को बचाने के लिये इलाके मे फायर स्टेशन की भी बनवा रहे हैं, उन्होने कहा इलाके के करीब 500 छात्र और छात्राओं को सकॉलर शिप भी दिलवाया है, जो आने वाले समय मे और भी बढ़ाया जाएगा, उन्होने कहा जब से राज्य मे तृणमूल की सरकार बनी है तब से राज्य की क़ानून वेवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, महिलाएं सुरक्षित नही हैं, हर तरफ लूट मची है सिक्षा से लेकर राशन तक हर जगह भरस्टाचार हो रहा है, कोयला, बालू, पत्थर गाय की खूब तस्करी हो रही है और उस तस्करी का पैसा सीधे तौर पर कालिघाट पहुँच रहा है, उन्होने कहा 2026 मे राज्य की जनता तृणमूल सरकार को मुहतोड़ जवाब देने वाली है,
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट