धनबाद(निरसा)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के उर्दू प्राथमिक विद्यालय में रविवार को उत्तर पंचायत की मुखिया मलका मेहर निगार के अध्यक्षता में विद्यालय समिति का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से वैसे अभिभावकों को चयनित किया गया जिनके बच्चे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं
मामले की जानकारी देते हुए मुखिया मलका मेहर निगार ने बताया कि विद्यालय समिति गठन का 3 वर्षों का कार्यकाल होता है पूर्व में ही कार्यकाल समाप्त हो चुकी थी चुकी आचार संहिता लगने की वजह से चैन प्रक्रिया में थोड़ी विलंब हुई है और आज विद्यालय समिति का गठन अभिवाहकों को एवं शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए सहगुप्ता परवीन उपाध्यक्ष पद के लिए शबनम परवीन के साथ-साथ कुल 16 सदस्यों का चयन किया गया
जिसमें 12 बच्चों के अभिभावक ,तीन शिक्षक एवं एक वार्ड सदस्य को चयन किया गया ताकि विद्यालय में शिक्षा के स्तर को और बेहतर किया जा सके इसी उद्देश्य को लेकर विद्यालय समिति का आज गठन किया गया।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट….