धनबाद(DHANBAD)वासेपुर के पांडरपाला न्यू इस्लामपुर में रहने वाले जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी की मंगलवार की दोपहर हत्या कर दी गई। नावाडीह स्थित असर्फी अस्पताल के सामने सड़क के दूसरी छोर पर तीन हमलावारों ने उनके सिर में गोली मार दी। दोपहर करीब डेढ़ बजे बिरसा मुंडा पार्क की तरफ से बाइक पर सवार होकर आए तीन लड़कों ने घटना को अंजाम दिया। गोली चलाने के बाद तीनों बिनोद बिहारी चौक की तरफ भाग गए।
शहाबुद्दीन को जानने वालों ने बताया कि कई दिनों से वासेपुर का कुख्यात प्रिंस खान उन्हें धमकियां दे रहा था। लोग उसी पर हत्या कराने का शक जाहिर कर रहे हैं। प्रिंस खान पिछले कई साल से दुबई या खाड़ी के अन्य देश में छिपा हुआ है। बताया जा रहा है कि शहाबुद्दीन सिद्दीकी अपने घर से निकल कर अपने ऑफिस जा रहे थे। असर्फी के सामने शान मार्केट में उनका दफ्तर है। वे ऑफिस के सामने अपनी स्वीफ्ट कार से जैसे ही उतरे विपरीत दिशा से बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीनों लड़कों ने उन्हें निशाना बनाया। बाइक के पीछे बैठे युवक ने काले रंग की हाफ टी-शर्ट पहन रखी थी। उसी ने शहाबुद्दीन के सिर में बिल्कुल सटा कर गोली चला दी। बीच वाले लड़के ने सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी थी।
गोली लगने के बाद शहाबुद्दीन वहीं गिर गए। उनके सिर से काफी खून निकल कर सड़क पर बहने लगा। उनके साथ उनका चालक गुलाब भी था। गुलाब भी कार से उतर शहाबुद्दीन को बचाने के लिए लपका। इस पर शूटर ने ड्राइवर पर भी पिस्टल तान दी। लहूलुहान शहाबुद्दीन को देख गुलाम ठिठक गया। तीनों के भागने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शहाबुद्दीन को असर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने फौरन दम तोड़ दिया। मौत की खबर फैलते ही असर्फी अस्पताल में पांडरपाला और वासेपुर के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब ढाई बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भेज दिया गया।
घटना की जानकारी पाकर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, साइबर डीएसपी संजीव कुमार, धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर, सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी, धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय, बरवाअड्डा थाना प्रभारी और भूली ओपी प्रभारी आदि मौजूद थे। पुलिस आसपास के भवनों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।फिलहाल धनबाद एसएसपी ने इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित किया है..
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..