धनबाद(DHANBAD) : दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू व जामा की पूर्व विधायक सीता सोरेन पर हुए जानलेवा हमले के प्रयास मामले में सरायढेला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शनिवार को सरायढेला प्रभारी नूतन मोदी ने सोनोटेल होटल जाकर कर्मियों से घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ की. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा. जानकारी के अनुसार पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि वाइ सुरक्षा घेरे के बीच पूर्व विधायक का पीए देवाशीष घोष पिस्टल के साथ कमरे में कैसे प्रवेश कर गया. नियम के अनुसार वाइ सुरक्षा घेरे के बीच वीआइपी के कमरे तक जाने वाले हर व्यक्ति की समुचित जांच के बाद ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाती है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है की सुरक्षा घेरे में कहां चूक हुई है. ज्ञात हो की गुरुवार की रात पूर्व विधायक सीता सोरेन के कमरे में उनका पीए देवाशीष घोष पिस्टल लेकर प्रवेश कर गया था. कमरे में प्रवेश करते ही उसने सीता सोरेन पर पिस्टल तान दी थी. बाद में मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उसे धर दबोचा था.
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट