वर्चस्व को लेकर भाजपा के दो गुट आपस में भिड़े, जानें क्या है पूरा मामला

वर्चस्व को लेकर भाजपा के दो गुट आपस में भिड़े, जानें क्या है पूरा मामला

धनबाद(DHANBAD) धनबाद में कांटाघर के समीप भाजपा के दो विधायक समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गयी. जिससे विश्वकर्मा लोडिंग प्वाइंट में ट्रक लोडिंग कार्य ठप हो गया. धनबाद : धनबाद में विश्वकर्मा परियोजना के कांटाघर के समीप वर्चस्व को लेकर भाजपा के दो विधायक समर्थकों के बीच गुरुवार को भिड़ंत हो गयी. देखते ही देखते विश्वकर्मा परियोजना पुलिस छावनी में तबदील हो गयी. दोनों गुट के बीच उस वक्त भिड़ंत हुई जब धनबाद विधायक राज सिन्हा के समर्थक पानी और प्रदूषण के मुद्दे पर विश्वकर्मा कांटाघर में ट्रक वजन का कार्य प्रभावित कर दिया. जिससे विश्वकर्मा लोडिंग प्वाइंट में ट्रक लोडिंग कार्य ठप हो गया.विरोध के दौरान हुई मारपीटइससे नाराज होकर झरिया विधायक रागिनी सिंह के समर्थक सह असंगठित मजदूरों ने जश्रसं के बैनर तले इसका विरोध कर दिया. देखते ही देखते दोनों गुटों में भिड़ंत हो गयी. इस दौरान दो राउंड मारपीट हुई. जश्रसं गुट के मजदूरों का आरोप था कि इस कांटाघर से गुड्डू सिंह लोडिंग ट्रक से डेढ़ सौ रुपये प्रति टन की वसूली करता है. इसका विरोध होने पर दूसरा गुट झल्ला कर पानी व प्रदूषण का बहाना बनाकर विश्वकर्मा में ट्रक लोडिंग का कार्य हमेशा के लिए बंद करवाना चाहते थे.दोनों गुट के लोगों ने की जमकर नारेबाजीसूचना पाकर धनसार पुलिस और सीआईएसएफ ने मोर्चा संभालते हुए मामला शांत कराया. इसके बाद भी दोनों गुट लोग अलग अलग बैठकर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. हालांकि शाम को पानी-प्रदूषण के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे राज सिन्हा का गुट उठकर चले गये. इसके बाद पुलिस व सीआईएसएफ ने कांटाघर का कार्य शुरू कराया. वहीं तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सीआईएसएफ व पुलिस घटना स्थल पर मुस्तैद है.

क्या है मामलाबताया जाता है कि गुरुवार की सुबह दर्जनों असंगठित मजदूर खाली ट्रक को वजन करवा रहे थे. तभी विधायक राज सिन्हा गुट के लोग भाजपा के बैनर तले पहुंचे और कांटाघर में झंडा गाड़कर कार्य ठप कर दिया. इस गुट का नेतृत्व कर रहे पूर्व पार्षद मेनका सिंह का कहना था कि नई दिल्ली कॉलोनी व धनसार के लोग पानी की किल्लत व प्रदूषण से परेशान हैं. कुसुंडा महाप्रबंधक प्रणव दास से वार्ता के बाद भी लोगों के पानी की समस्या दूर नहीं कराया गया. वहीं इस क्षेत्र के लोग प्रदूषण से भी परेशान है. इसी को लेकर कांटाघर का कार्य प्रभावित किया जा रहा था.दोनों गुट के समर्थकों का क्या है कहनावहीं दूसरे गुट के जश्रसं नेता अमर सिंह का कहना था कि विश्वकर्मा परियोजना मे लगभग छह सौ असंगठित मजदूर ट्रक लोडिंग करते आ रहे हैं. जिससे मजदूरों का भरण पोषण होता है. वहीं, गुड्डू सिंह द्वारा यहां ट्रक लोडिंग के नाम पर प्रति टन डेढ़ सौ रुपये रंगदारी के रूप में वसूली जाती है. जिसका विरोध इन असंगठित मजदूरों ने किया है. इस अवैध वसूली को किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा. इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. इसके लिए जश्रसं किसी भी हद तक जाने को तैयार है.कांटाघर का कार्य आठ घंटे तक प्रभावित रहाबवाल के बीच कांटाघर का कार्य आठ घंटे तक प्रभावित रहा. जश्रसं की ओर से देशराज चौहान, पप्पू पासवान, राजेश मरांडी, सूरज मूर्मू, प्रेम गोप, सुमन हांसदा सहित अन्य शामिल थे. वहीं, दूसरे गुट में शिवशंकर सिंह, नाथु च़ौधरी, किशु सिंह, सुनिल पासवान, अजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.शराबी बीसीसीएल कर्मी को मिला सबकजब परियोजना क्षेत्र में दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने-सामने थे. तभी रवि नामक बीसीसीएल कर्मी जो खुद को इंचार्ज बता रहा था, वह परियोजना स्थित एक झोपड़ीनुमा दुकान में शराब का सेवन कर गाली गलौज कर रहा था. जिस पर एक पुलिसकर्मी की नजर पड़ी तो उसने ड्यूटी के दौरान शराब पीने पर आपत्ति जताई तो वह उल्टा पुलिसकर्मी से उलझ गया. जिस पर पुलिसकर्मी ने उसे पुलिसिया अंदाज में सबक सीखा दिया.आठ घंटे तक दोनों गुटों में बना रहा तनावदोनों गुट के बीच आठ घंटे तक तनाव की स्थिति बनी रही. इस दौरान दोनों के बीच दो बार मारपीट हो गयी. लेकिन यहां बीसीसीएल प्रबंधन सुधि लेने नहीं पहुंचा. जिसको लेकर दोनों पक्षों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रबंधन के इस रवैये से इन दोनो गुटों के अलावा धनसार पुलिस व सीआईएसएफ में भी नाराजगी दिखी. लोगों का कहना था कि यहां का विवाद बीसीसीएल प्रबंधन को सुलझाना चाहिए था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. जिसके कारण दोनों गुटों मे तनाव व मारपीट हुई. हालांकि समय रहते पुलिस ने स्थिति को संभाला.थाना प्रभारी बोले- विधि व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाईधनसार थाना प्रभारी ने इस संबंध में कहा है कि जो कोई विधि व्यवस्था भंग करेगा उसके विरूद्ध कारवाई होगी. वहीं, पूरे मामले पर धनसार परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार से जब दूरभाष पर मामले की जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *