धनबाद(NIRSA): वरीय पदाधिकारीयों के उदासीन रवैये के कारण भाजपा हारी है उक्त बातें कलियासोल निवासी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने कही..
कहा की वे भाजपा के सक्रिय सदस्य रहते हुए भी किसी ने पिछले पांच सालों में एक बार भी सुध लेने को नहीं सोचा। जबकि जबसे भाजपा का दामन थामा, हमने तन, मन, धन से लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में जिताने के प्रति समर्पित रहा। लेकिन भाजपा के वरीय अधिकारियों ने मुझे एवं मेरी पत्नी की सुध नहीं ली। जिसका मुझे काफी आघात पहुंचा है..
पार्टी को जिस तरह से सेवा दिया। उस तरह से पार्टी ने मुझे सम्म्मान नहीं दिया। मैं 2017 में 500 समर्थकों के साथ वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ एवं दीपक प्रकाश रांची में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में 27 हजार लोगों का सदस्यता ग्रहण कराया..
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…