आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना अंतर्गत चौरंगी पुलिस फाड़ी के दामागोड़िया इलाके मे स्थित एक लाईन होटल मे गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी अभियान मे धनबाद कुसुंडा हाजरा बस्ती केंदुआडीह इलाके के रहने वाले बबलू खान के 22 वर्षीय पुत्र रेहांन राजा को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया है, पुलिस सूत्रों की अगर माने तो रेहांन राजा लाल रंग की एक पैसन प्रो मोटरसाइकल जिसका नंबर JH10BV5756 से एल लोडेड रिवाल्वर के साथ किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने आया था, जिसकी सुचना पुलिस को लग गई और रेहांन अपने नापाक मनसूबे मे सफल होने से पहले पुलिस के हँथे चढ़ गया, पुलिस ने रेहांन को शनिवार के दिन आसनसोल जिला अदालत मे पेस किया है, पुलिस सूत्रों की अगर माने तो रेहान से पूछताछ मे पुलिस को कई सारी जानकारियां हाँथ लगी हैं, जिन जानकारीयों के आधार पर पुलिस रेहांन की गिरफ़्तारी मामले मे जाँच शुरू कर चुकी हैं, जिस जाँच मे पुलिस बहोत जल्द ही कुछ बड़े खुलासे करने वाली है, ऐसे मे पुलिस के द्वारा किया जाने वाला वह खुलासा क्या होगा पुलिस इन तमाम चीजों को अभी फिलहाल गुप्त रखी है, जो मामले की जाँच पूरी होने के बाद अधिकारिक तौर पर मिडिया के सामने रखी जायेगी, हम बताते चलें की पश्चिम बंगाल और झारखंड का यह सीमा अक्सर अपराधिक गतिविधियों के लिये चर्चित रहता है, सीमा पर झारखंड और बंगाल पुलिस की कड़ी नजरदारी के बावजूद कभी हंथियार तो कभी मादक सामान बरामद किये जाते हैं.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

