नई दिल्ली(NEW DELHI):लोकसभा ने त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक, 2025 पारित कर दिया, जिसके तहत गुजरात के ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद (आईआरएमए) में देश का पहला राष्ट्रीय सहकारी विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। इसका उद्देश्य सहकारी क्षेत्र में शिक्षा, शोध और प्रशिक्षण में क्रांति लाना है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना गुजरात में प्रस्तावित है , क्योंकि राज्य सरकार ने इसके लिए भूमि आवंटित कर दी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का अधिकार क्षेत्र पूरे देश में होगा।
NEWSANP के लिए नई दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट
