कोल इंडिया के स्वतंत्र निदेशक डाँ. अरूण ओरान को आमटाल पंचायत के पुर्व मुखिया संजय कुमार महतो ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत. कोल इंडिया के स्वतंत्र निदेशक डाँ. अरूण ओरान ने किया लालबांध तालाब का निरीक्षण किया उनके साथ मे। जेनरल मेनेजर ,अनिल कुमार सिन्हा, के. ओ. सीपी. के परियोजना पदाधिकारी, देवेन्द्र सिंह, मेनेजर चन्द्रशेखर सिंह, क्षेत्रीय सिविल इंजीनियर सषिकान्त देव, शामिल थे।योजना को लाने मे प्रहलाद महतो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लालबांध तालाब का काम देखकर कोल इंडिया के स्वतंत्र निदेशक डाँ. अरूण ओरान ने संवेदक को लगाया फटकार कहा इसे पहले कहीं काम किया था ओर अभी तक काम पूरा क्यू नहीं हुआ। इस पर संवेदक ने कहा कि बरसात में काम बाधीत हो गया था। छ: महिने के अंदर काम को पूरा कर लिया जायेगा, अरूण ओरान ने ग्रामीणों से बात किया। ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक नही सुनते हैं हमलोगों कि बात तालाब के किनारे मूख्य सड़क को काट दिया गया है। दुर्गा पूजा, काली पुजा, छट पूजा, मे आने जाने को बहुत दिक्कत हो रहा है। इस पर ओरान ने कहा कि यह तालाब ग्रामीणों के देख रेख में पुरा होगा। वही आमटाल पंचायत के पूर्व मुखिया संजय कुमार महतो ने कहा कि अभी तक केवल दो फुट ही मिट्टी कटाई का काम हुआ हैं जब की पांच फुट मिट्टी कटाई का काम करना है । ओर इस तलाब का काम सही से नहीं हो रहा है। संवेदक केवल मिट्टी कटाई के नाम पर पिछले छ: महीने से समय पार कर रहा है ओर बिल उठाने के चक्कर में लगे हुए हैं । इस पर डाँ. अरूण ओरान ने कहा कि अभी कोई बिल संवेदक को नहीं मिलने वाला है। ग्रामीणों की उपस्थिति। संजय कुमार महतो, प्रदीप प्रामाणिक, नयन महतो, गोतम प्रामाणिक, बच्चू प्रामाणिक, किशन महतो, नटवर प्रामाणिक, तारापद प्रामाणिक, आदित्य दां, विकास ठाकुर, और भी बहुत सारे लोग शामिल थे।
NEWSANP के लिए अरविन्द सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

