धनबाद(DHANBAD):लव,सेक्स और धोखा के एक मामले में गुरुवार को पुटकी पुलिस ने 23 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की हैं। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने भागाबांध के समीर खान पर शादी का झांसा देकर 4 साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया हैं। शिकायत में पुटकी प्रेम नगर की रहने वाली पीड़िता ने कहा कि समीर से मेरी दोस्ती पुटकी मोड़ पर वर्ष 2021 में हुई थी,तब समीर ने अपना धर्म छुपाते हुए अपना नाम समीर कुमार बता कर मुझसे दोस्ती कि और बाद में मुझे अपने प्रेम जाल में फांस लिया। जिसके बाद वो लगातार 4 वर्षो तक मेरे साथ यौन शोषण करता रहा,इस दौरान मैं गर्भवती भी हो गई तब समीर ने शादी का आश्वासन देकर कतरास के एक निजी नर्सिंग होम में मेरा गर्भपात भी करा दिया। जब भी मैं शादी की बात करती तो वो टालमटोल करता रहता था। इस बीच मुझे ये भी पता चल गया था कि उसका असली नाम समीर खान हैं। वहीं समीर के शादी कि बात पर टालमटोल से परेशान पीड़िता ने गुरुवार को पुटकी थाना में लिखित शिकायत की। वहीं शिकायत मिलते ही पुलिस रेस हो गई। मामले में पुटकी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के नामजद अभियुक्त समीर खान को गिरफ्तार कर उसे रेप सहित कई अन्य धाराओं के तहत गुरुवार को ही जेल भेज दिया।
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

