झरिया(JHARIYA): आमटाल और कुईयां के ग्रामीण रैयत विस्थापित बेरोजगार मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र भ्रमण करते हुए ग्रामीण बीसीसीएल के केओसीपी पी ओ कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन एरिया 9 के पी ओ को सौपा। बताते चलें कि ग्रामीणों ने पत्र के तहत गांव में विकास कार्य, प्रदूषण से निराकरण, स्थानीय रैयत को 75% रोजगार समेत कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा है.
वहीं मीडिया से बात करते हुए मोर्चा के सचिव संजय महतो ने कहा कि अगर बीसीसीएल मैनेजमेंट हमारी मांगों पर अभिलंब विचार नहीं करती है तो चरण वध आंदोलन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा की जरूरत पड़ी तो आगे चक्का जाम करने का भी काम करेंगे। वहीं मोर्चा के अध्यक्ष नयन महतो ने कहा कि अभी हमलोग का पहला चरण है। हमलोग मांग पत्र देने के लिए आए है। 15 दिनो का समय दिया गया है। 15 दिनों में वार्ता नहीं करती है तो हमलोग सभी विस्थापन रणधीर वर्मा चौक पर धरना व आंदोलन करेंगे।
मोर्चा के सदस्यों में मुकेश कुमार महतो, तपन कुमार, संजय कुमार सिंह, भोलानाथ महतो, राहुल कुमार रवानी ,दयाल बाऊरी, बच्चों प्रमाणिक, लालू महतो ,सुरेश दा, कार्तिक गोराई, विकास कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे.
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

