
बलियापुर(DHANBAD): बलियापुर थाना क्षेत्र के सरसाकुड़ी आसनबनी स्थित शुक्रवार को सेल प्रबंधन 41 एकड़ जमीन पर जिला प्रशासन के सहयोग से डोजरिंग करने पहुंची। वहीं खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष घटना स्थल पहुंचकर डोजरिंग कार्य को रोकते हुए विरोध करने लगे।
जहां सेल KTPL कर्मचारी और पुलिस प्रशासन ने सीओ की मौजूदगी में अधिग्रहण कर रहें रैयत
ग्रामीणों पर हल्का बल प्रयोग किया,
आपको बता दें कि सेल कंपनी टासरा के विस्थापितों के पुनर्वास करने के लिए यह जमीन अधिग्रहण करने के लिए पहुंचे थी,जबकि नियमानुसार जमीन अधिग्रहण करने से पहले भू स्वामी बातचीत करना चाहिए था। साथ ही किसी को उजड़ने से पहले बसाने का काम करना चाहिए था। लेकिन सेल कंपनी सारे नियम कानून को ताक पर रख कर भू अर्जन कर रही है
वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन पर लाठी चार्ज का आरोप लगाते हुए कहा कि जबतक मुआवजा के साथ पुनर्वास नहीं किया जाएगा तबतक हम अपनी जमीन का एक इंच भी अधिग्रहण नहीं करने देंगे..
वहीं बलियापुर सीओ प्रवीण सिंह ने बताया सेल ने 373 ग्रामीणों का जमीन अधिग्रहण किया है जिसमें से 350 को मुआवजा दिया जा चुका है..अभी 23 लोगों का कुछ मांग के कारण लंबित है उनका भी बकाया का भुगतान जल्द किया जाएगा..वही सीओ ने लाठीचार्ज से इंकार किया है…
NEWS ANP के लिए बलियापुर से अनिल मुंडा की रिपोर्ट

