बर्दवान(BARDWAAN): पश्चिम बंगाल पूर्व बर्दवान जिले के आउस ग्राम थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने और देश के प्रधान मंत्री की आवाज डबिंग कर सोसल मिडिया पर उसे पोस्ट कर वायरल कर सोशल मीडिया पर झूठा अफवाह फैलाने के आरोप मे पुलिस ने एक रेल कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का नाम इमारुल शेख बताया गया है. इमारुल आउस ग्राम के पिचकुडी ग्राम का रहने वाला है, आरोपी रेल कर्मी इमारुल को बर्दवान अदालत में पुलिस ने पेश किया है. पुलिस ने बताया कि इमारुल स्वपन शेख के नाम से फेसबुक पर एक अकाउंट खोलकर इमारुल शेख देश के प्रधान मंत्री की आवाज डबिंग कर एक भाषण का वीडियो वायरल कर बताया कि देश के प्रधानमंत्री पाकिस्तान से हाथ जोड़कर माफी मांग रहे है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक व्यक्ति ने थाने में मामला दायर किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया है. वही आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है.
NEWSANP के लिए बर्दवान से सुनील सिंह की रिपोर्ट

