धनबाद(DHANBAD):पुत्र की नौकरी रेलवे में लगाने के नाम पर पिता से ₹700000 सात लाख रुपये ठगी कर ली गई नौकरी के आस में बैठे पिता पुत्र को निराशा मिली तो पिता को ठगे जाने का एहसास हुआ . भुक्तभोगी जोड़ा फाटक रोड गुरु नानक पुरा निवासी गुरमीत सिंह ने मामले में मटकुरिया के होटल मालिक मोहन सिंह छाबड़ा उर्फ पिन्नू सरदार तथा विकास नगर छठ तालाब गुजराती मोहल्ला के रहने वाले राजीव रंजन सिंह उर्फ राम के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.
पुलिस को दिए आवेदन में गुरमीत सिंह ने बताया 21 अप्रैल 2021 को दोनों आरोपियों ने उन्हें झांसा दिया कि वे लोग उनके पुत्र की रेलवे में नौकरी लगा देंगे . नौकरी नहीं लगाने के बाद में लगातार दोनों पर रुपया लौटनै के लिए दबाव बनाने लगे . लेकिन आरोपियों ने रुपया नहीं लौटाया, आरोपी लगातार टाल मटोल कर रहे थे , बाद में वे लोग कहने लगे कि जो करना है कर लो रुपया नहीं देंगे, 27 दिसंबर को दोनों पक्षों के बीच थाने में रुपया लौट को लेकर समाज के लोगों की मौजूदगी में पंचायती भी हुई थी, तय हुआ था कि 17 जनवरी तक रकम लौटा देंगे,लेकिन समय बीतने के बावजूद उन्हें रुपया नहीं लौटाया गया,पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है,जल्द दोनों आरोपियों को नोटिस भेजा जाएगा.
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

