रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका: खिलाड़ियों के लिए खास वेकन्सी…

रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका: खिलाड़ियों के लिए खास वेकन्सी…

साउथर्न रेलवे ने खेलों में प्रतिभा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर से आरआरसी चेन्नई की वेबसाइट rrcmas.in पर शुरू हो गए हैं।

किन खेलों में होगी भर्ती
यह भर्ती एथलेटिक्स, बॉडी बिल्डिंग, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, तैराकी, टेबल टेनिस और वेटलिफ्टिंग खेलों के खिलाड़ियों के लिए की जा रही है। राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने वाले उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
लेवल 1 के पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास या आईटीआई रखी गई है। लेवल 2 और 3 के लिए 12वीं पास तथा लेवल 4 और 5 के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है। आवेदक की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

फीस और सैलरी
एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूबीडी और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है, जबकि अन्य श्रेणी के लिए 500 रुपये रखा गया है। चयनित उम्मीदवारों को 18,000 से 29,200 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा, साथ ही विभिन्न भत्तों का लाभ भी मिलेगा।

चयन प्रक्रिया और आवेदन कैसे करें
उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स ट्रायल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार rrcmas.in पर जाकर ‘Online Registration For Sports Quota For the Year 2025-26’ लिंक पर क्लिक करें। पंजीकरण के बाद लॉगिन कर अपनी जानकारी भरें, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें और शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें। आवेदन पूरा करने के बाद प्रिंट आउट लेना न भूलें।

NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *