आसनसोल(ASANSOL) :वास्तविक प्रेम, निस्वार्थ, अटूट और बिना शर्त और स्नेह के साथ जुड़ा होता है, जहाँ दूसरे की खुशी में अपनी खुशी दिखती है, स्वार्थ खत्म हो जाता है ,जहां सिर्फ समर्पण होता है, जिसमें देखभाल, विश्वास, सम्मान और एक-दूसरे के विकास की गहरी इच्छा शामिल होती है। यह सिर्फ एक भावना नहीं, बल्कि एक गहरा जुड़ाव है जो हर परिस्थिति में स्थिर रहता है और जिसमें कोई अपेक्षा या मांग नहीं होती। ऐसे मे पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आए दो अलग -अलग मामलों ने प्रेम की परिभाषा पर ही कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसको लेकर पश्चिम बंगाल की आम जनता ही नही बल्कि पुलिस भी हैरत मे पड़ गई है और यह सोंचने पर मजबूर हो गई है, कि क्या ऐसा भी प्रेम होता है, हम बताते चलें की दो दिनों पहले ही आसनसोल जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर पुलिस फाड़ी के परिहारपुर इलाके मे स्थित एल इंट भट्ठा के पास संजीव बाउरी नामक एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ, संजीव के शव पर काफी चोट के निशान पाए गए थे,
पुलिस ने शव को पॉस्मार्टम के लिये भेज दिया और मामले की जाँच शुरू कर दी, जाँच मे पुलिस ने यह पाया की संजीव बाउरी की पत्नी का प्रेम प्रसंग का रिश्ता किसी अभिराम बाउरी नामक एक व्यक्ति के साथ चल रहा था, जिस प्रेम के रास्ते मे संजीव रोड़ा बन रहा था, यही कारण था की संजीव की पत्नी ने अपने प्रेमी अभिराम के साथ मिलकर संजीव की हत्या कर दी, यह सोंचकर की वह संजीव की मौत के बाद आराम से अपना जीवन यापन कर पाएंगे, पर उनके मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया और जाँच के दौरान जब शक के बिनाह पर उनसे पूछताछ शुरू हुई तो पहले मृतक की पत्नी बाद मे उसके प्रेमी ने संजीव की हत्या का आरोप कबूल कर लिया,
वहीं शुक्रवार को एक बार फिर आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत हुई मऊ राय एक बुजुर्ग महिला का शव उनके घर मे पाया गया, जब महिला का शव अस्पताल पोस्मार्टम के लिये भेजा गया तो वहाँ पाया गया की महिला के गले मे कुछ निशान है, साथ ही उनके गले का सोने का हार भी गायब है, ऐसे मे मऊ राय के भाई ने अपनी बहन की हत्या का मामला थाने मे दर्ज करवा दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की और उस जाँच मे जो कुछ भी निकलकर सामने आया, वह सबको हैरान कर देने वाला था, मऊ राय की बहु रीना राय का एक समीर आलम नाम का प्रेमी झारखंड के डाल्टेनगंज मे रहता था और दोनो प्रेमी प्रेमिका अक्सर छुप -छुपकर एक दूसरे से मिला भी करते थे, साथ मे जब घर मे कोई नही रहता था तो वह फोन पर ऑडियो और वीडियो कौलिंग पर भी बात करते थे, समीर और रीना के बीच चल रही प्रेम प्रसंग की खबर उसकी सास मऊ राय को चल गई थी, ऐसे मे मऊ रीना और समीर के बिच चल रहे प्रेम प्रसंग के रास्ते मे सबसे बड़ा काँटा बन गई थी, जिस कांटे को हटाना अब उनके लिये सबसे जरुरी काम हो गया था और फिर एक सोची समझी साजिश के तहत रीना ने अपने प्रेमी समीर के साथ मिलकर अपनी सास मऊ को मौत के घाट उतार दिया, वहीं इस मामले मे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के डीसी ध्रुव दास ने बताया की उन्होंने जब मामले की जाँच शुरू की तब रीना राय के प्रेमी दोस्त के बारे मे पता चला और जब उसका मोबाईल लोकेशन ट्रेस की गई तो,वह आसनसोल के भगत सिंह मे पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने समीर को धर दबोचा और जब मामले मे उससे पूछताछ की गई तो समीर ने हत्या का आरोप भी कबुल कर लिया और यह भी कहा की उसने जो कुछ भी किया वह रीना राय के कहने पर किया,
वही समीर के बयान के बाद पुलिस ने रीना को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिनको अदालत मे पेश भी कर दिया गया है
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अतीक की रिपोर्ट…

