धनबाद(DHANBAD):नई दिल्ली से राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमार धनबाद पहुँची है।समाहरणालय सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया।जनसुनवाई के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार,सिटी एसपी ऋत्विक कुमार,ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, धनबाद के डीएसपी विधि व्यवस्था बाघमारा,सिंदरी,निरसा के एसडीपीओ सहित जिले के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।महिला आयोग के समक्ष महिलाओं ने अपनी समस्या रखी।आयोग ने जनसुनवाई किया।जनसुनवाई के बाद पुलिस प्रशासन के साथ बैठक भी की।
वही राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य ममता कुमारी ने कहा कि वह आज जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया था।जनसुनवाई में 55 पुराने मामले सहित 6 नए मामले आयोग के सामने आया।सभी मामलों का सुनवाई किया गया।ज्यादातर मामले साइबर,घरेलू हिंसा,दहेज प्रताड़ना से जुड़े थे, राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामलों से सम्बंधित थाना को आवश्यक निर्देश दिया है।
वही आयोग के द्वारा सदर अस्पताल की निरीक्षण में भारी कमियां पाई गई थी।
NEWS ANP के लिए गोविंद के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…

