
धनबाद(DHANBAD): आज धनबाद जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर मानव श्रृंखला बनाकर एक व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों, महाविद्यालयों, विद्यालयों तथा बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल, धनबाद मंडल द्वारा समपार फाटकों पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला आयोजन के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को रेलवे समपार फाटकों पर सतर्कता एवं सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संदेश दिया गया। इस अवसर पर धनबाद जिला प्रशासन के वरीय अधिकारीगण, विभिन्न संस्थानों के गणमान्य प्रतिनिधिगण सहित मंडल रेल प्रबंधक श्री अखिलेश मिश्र, मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे | कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को मताधिकार के महत्व एवं सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना रहा।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

