बिहार(BIHAR): राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बड़ा कदम उठाते हुए बिहार सहित कई राज्यों के कुल 32 गायकों और कलाकारों को कानूनी नोटिस भेजा है। पार्टी का कहना है कि बिना अनुमति राजद, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव या पार्टी के किसी भी नेता का नाम लेकर गाना गाने, डायलॉग बोलने या किसी भी प्रकार की एक्टिंग करने पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पार्टी ने साफ कर दिया है कि आज के बाद जो भी कलाकार राजद या उसके नेताओं का नाम इस्तेमाल करेगा, उस पर FIR दर्ज की जाएगी और साथ ही मानहानि (Defamation) का केस भी किया जाएगा।
इसके साथ ही RJD ने यह भी चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर रील्स, वीडियो या किसी भी तरह के कंटेंट में राजद के झंडे, प्रतीक या स्लोगन का इस्तेमाल करना कानूनन गलत माना जाएगा। ऐसे मामलों में भी पार्टी मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएगी।
सूत्रों के अनुसार, अब तक जितने भी गायकों ने राजद, लालू प्रसाद यादव या तेजस्वी यादव का नाम लेकर गाने गाए हैं, उन सभी को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया गया है। कलाकारों से निर्धारित समय सीमा के भीतर जवाब मांगा गया है। अगर वे जवाब नहीं देते हैं, तो पार्टी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाएगी।
राजद ने कहा कि बिना अनुमति पार्टी का नाम, झंडा या नेता का जिक्र कर बनाए गए गाने न सिर्फ भ्रम फैलाते हैं, बल्कि कई बार गलत संदेश भी पहुंचाते हैं, इसलिए यह कदम पार्टी की छवि बचाने के लिए उठाया गया है।
पार्टी की इस कार्रवाई से क्षेत्रीय संगीत और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हलचल मच गई है, और कई कलाकार अब सावधानी बरतने लगे हैं।
NEWS ANP के लिए धनबाद से रिया सिंह की रिपोर्ट..

