धनबाद(DHANBAD): आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राज सिन्हा मटकुरिया जाकर गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में तड़के ही निशान साहिब लेकर प्रभात फेरी के माध्यम से नगर भ्रमण किया जिसमें सिख गुरुओं की वाणी का कीर्तन कर , गुरु की अरदास में सम्मिलित होकर निहाल हुआ गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेक कर सबके कल्याण की मंगल कामना की। हमेशा की तरह आज भी सिख समाज का अटूट प्रेम एवं आशीर्वाद मुझे मिला मुझे अपने परिवार का हिस्सा समझने और अपार प्रेम और आशीर्वाद देने के लिए समस्त सिख समाज के लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया।कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम जी पर श्री श्याम मंदिर हीरापुर से श्याम मंदिर झरिया तक जाने वाले निशान यात्रा में सम्मिलित हुआ बाबा का आशीर्वाद हमें मिलता रहे..
इसके उपरांत मनोरम नगर में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में क्रमांक संख्या तीन पर बटन दबाकर विजय बनाने का अपील की धनबाद स्टेशन में बाबा भोलेनाथ एवं हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर स्टेशन रोड, रागाटाॅड,बेकारबंध बाजार,दुर्गा स्थान वीआईपी कॉलोनी,पांडर पाला बारामुडी खटाल। में घर घर जाकर लोगों से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की उपस्थित लोगों ने प्रत्याशी श्री राज सिन्हा को जीत कर विधानसभा में भेजने का आश्वासन दिया ताकि धनबाद के विकास में आगे भी काम होता रहे..
राज सिन्हा ने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर ,मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को 6 पोषण किट और ₹21,000 की सहायता राशि दी जाएगी,गरीब और पिछड़े वर्ग की बेटियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी,21 लाख परिवारों को देंगे अपना पक्का घर, मुफ्त बालू और नल कनेक्शन का उपहार। यह भारतीय जनता पार्टी की गारंटी है यह मोदी जी की गारंटी है..
इसके उपरांत शंकर सिंह के आवास गए जहां पर फूल माला से स्वागत किया और भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया।इस कार्यक्रम में अशोक पाल,आनंद चौरसिया,बेबी यादव,देवेंद्र यादव,मुन्ना सिंह,बबलू अजय सहाय,शंकर सिन्हा,हुलास दास,चंदेश्वर यादव,कुणाल सिंह,अनिल सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

