स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत राज्य में लगभग 700 अबुआ मेडिकल स्टोर खोलने की घोषणा हेमंत सरकार का मास्टरस्ट्रोक-पप्पु कुमार तिवारी
धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिला कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता पप्पू कुमार तिवारी ने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” के तहत राज्य में 700 अवा मेडिकल स्टोर खोलने की घोषणा झारखंड सरकार की ऐतिहासिक व उल्लेखनीय पहल है,स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान की तैयारियां झारखंड में ज़ोरों पर हैं।झारखंड में पंचायत स्तर से लेकर मेडिकल कॉलेज तक हर जगह स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। अभियान के तहत विशेष फोकस महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य पर होगा। राज्यभर में आयोजित होने वाले इन कैंपों में ब्लड डोनेशन, बीपी, शुगर और कैंसर जैसी बीमारियों की मुफ्त स्क्रीनिंग अनिवार्य रहेगी साथ ही महिलाओं को पोषण और आहार संबंधी विशेष जानकारी दी जाएगी।
इसके अलावा,आभा कार्ड,आयुष्मान कार्ड और दिव्यांग कार्ड जैसे स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज़ मौके पर ही बनाएं और वितरित किए जाएंगे।इस अभियान को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। बैठक में स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह और एनएचएम निदेशक शशि प्रकाश झा भी मौजूद थे। मंत्री जी ने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने एक अहम घोषणा करते हुए निर्देश दिया कि पूरे राज्य में “अबुआ मेडिकल स्टोर” खोले जाएं ताकि गरीबों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई जा सकें।पहले चरण में 700 अबुआ मेडिकल स्टोर स्थापित होंगे।अगले चरण में और अधिक स्टोर खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि “राज्य के हर सुदूर इलाके तक दवाइयां पहुँचें और इलाज के अभाव में किसी गरीब की जान न जाए।” इस अवसर पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच की प्रशंसा करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री जी की संवेदनशील पहल झारखंड के गरीबों को मजबूत बनाएगी।अब दवाई के अभाव में किसी की जान नहीं जाएगी।” झारखंड में यह अभियान केवल स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि महिलाओं और परिवारों के सशक्तिकरण की दिशा में भी एक बड़ा ऐतिहासिक कदम साबित होगा। राज्य हित में झारखंड सरकार के इस उल्लेखनीय पहल के लिए धनबाद जिला कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता पप्पू कुमार तिवारी ने झारखंड सरकार को बधाई के साथ शुभकामनाएं दी!
NEWSANP के लिए भोला बाउरी की रिपोर्ट

