राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दी 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी
नई दिल्ली(NEW DELHI) : राहुल गांधी ने कहा है कि राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रुपये की रिश्वत दी है, गौतम अडानी को गिरफ्तारी किया जाये.
राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉंफ्रेंस ने आरोप लगाते हुए यह मांग की. लोकसभा एलओपी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, यह अब अमेरिका में बहुत स्पष्ट और स्थापित है कि श्री अडानी ने भारतीय कानून और अमेरिकी कानून दोनों को तोड़ा है. मुझे आश्चर्य हो रहा है कि श्रीमान अडानी इस देश में एक स्वतंत्र व्यक्ति के रूप में क्यों घूम रहे हैं. अडानी ने स्पष्ट रूप से 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.हम इसे बार-बार उठाते रहे हैं.यह एक पुष्टि है हम जो कह रहे हैं, प्रधानमंत्री अडानी की रक्षा कर रहे हैं और प्रधानमंत्री अडानी के साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं.जान लें कि भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडानी पर 21 अरब रुपये से ज्यादा की रिश्वत और धोखाधड़ी की योजना बनाने के आरोप लगे हैं.
अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी सहित 7 अन्य वरिष्ठ व्यावसायिक अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. आरोप है कि इन्होंने सोलर प्लांट से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 21 अरब रुपये अधिक की रिश्वत देने का वादा किया था. सवाल है कि जब आरोप भारत में घूस देने के लगे हैं तो कार्रवाई की तैयारी अमेरिका क्यों कर रहा है?
NEWSANP के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट