पटना(PATNA): बिहार की राजनीति में इन दिनों एक चेहरा काफी सुर्खियों में है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की बिहार राजनीति में एंट्री को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. कोई इसके पक्ष में है तो कोई इसके विपरीत. ऐसे में पटना की सड़कों पर भी अब सिर्फ निशांत कुमार ही छाए हुए हैं. अभी तक निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री लेने की बात कंफर्म भी नहीं हुई है की पटना की सड़कों पर पोस्टरबाजी शुरू हो गई है. सड़कों पर निशांत कुमार के पोस्टर इन चर्चाओं को हवा देने का काम कर रही है.
सड़कों पर हर तरफ कांग्रेस VS जदयू के पोस्टर दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्टर में एक तरफ निशांत कुमार की तस्वीर है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के युवा नेता रवि गोल्डन कुमार की तस्वीर. साथ ही इस पोस्टर में लिखा है कि ‘राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, जनता इस बार प्रजा के बेटे को चुनेगी.’
बता दें कि, कांग्रेस युवा नेता रवि गोल्डन कुमार इन पोस्टरों के जरिए चुनौती दे रहे हैं कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं और हरनौत से चुनाव लड़ते हैं तो वह निशांत कुमार को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. साथ ही पोस्टर के जरिए रवि गोल्डन कुमार यही कहना चाह रहे हैं कि अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, हरनौत की जनता जिसे चाहेगी वही राजा बनेगा.
वहीं, जदयू और बीजेपी द्वारा यही कहा जा रहा है कि निशांत एक सुलझे हुए सामाजिक कार्यकर्ता हैं और ऐसे व्यक्ति को सक्रिय राजनीति में जरूर आना चाहिए. वैसे चर्चाएं यह भी है कि निशांत होली के बाद अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
NEWSANP के लिए पटना से ब्यूरो रिपोर्ट