राजस्थान(RAJASTHAN ) राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ी का बीते कल भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में ट्रैफिक पुलिस में तैनात ASI सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई। वह मूल रूप से नीमराणा के पास एक गांव माजरा के रहने वाले थे। यह हादसा बीते कल जयपुर में हुआ। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि दरअसल बीते कल प्रताप नगर इलाके में एनआरआई सर्कल के पास से CM का काफिला गुजर रहा था। तभी एक टैक्सी कार काफिले की तरफ बढ़ती दिखी। ASI सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रुकने का इशारा भी दिया। बावजूद इसके वह नहीं रुकी। इसी क्रम में टैक्सी कार और काफिले में सबसे आगे चल रही वार्निंग कार की भयानक टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों डिसबैलेंस होकर स्लिप लाइन की तरफ घुस गई। पीछे से आ रही एक पायलट कार भी बेकाबू हुई और डिवाइडर पर चढ़ गई। उस दौरान दोनों गाड़ियों में बैठे पुलिस अधिकारी, जवान और मौके पर चौराहे पर तैनात ASI गंभीर रूप से जख्मी हो गये। 7 लोगों को अस्पताल भेजा गया। इलाज के क्रम में ASI की जान चली गई। वहीं टैक्सी में सवार दो लोगों की पहचान कर ली गई है।
NEWS ANP के लिए राजस्थान से ब्यूरो रिपोर्ट

