पाकिस्तान ने भारत के जम्मू में सुसाइडल ड्रोन से हमला किया है। हालांकि भारतीय जांबाजों ने सारे ड्रोन को मार गिराया है। इसी बीच खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान अपने रहीम यार खान और बहावलपुर इलाके से भारत पाकिस्तान बॉडर पर तेजी से अपने टैंक मूव कर रहा है। ज्यादा तादाद में टैंक और सैनिक बॉर्डर की ओर भेजे जा रहे हैं। पाकिस्तान ने ये कार्रवाई भारत की तरफ़ से की गई ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई स्टाइक के बाद शुरू की है। बता दें कि पाकिस्तान के रहीम यार खान और बहावलपुर इलाके भारत के राजस्थान राज्य के सामने आते हैं। राजस्थान के इन जिलों में जैसलमेर और बीकानेर शामिल हैं।
NEWSANP के लिए राजस्थान से ब्यूरो रिपोर्ट

