राजू सिंह अनुरागी ने फगुआ गीतों से लोगों को झुमाया
धनबाद(DHANBAD):गुरुवार को महाराणा प्रताप स्मृति भवन, ए ब्लॉक, नियर बिजली ऑफिस, भूली नगर में राजपूत एकता मंच का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी उदय प्रताप सिंह शामिल हुए। उदय प्रताप सिंह ने सभी धनबाद वासियों से सुरक्षित,नशामुक्त रहकर शांतिपूर्वक होली पर्व मनाने की अपील की।इस अवसर पर मंच के सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं। समारोह में भोजपुरी गायक राजू सिंह अनुरागी और उनकी टीम ने शानदार फगुआ गीतों की प्रस्तुति दी। जिस पर उपस्थित लोग जमकर झूमे। समारोह में भोला सिंह, पंकज सिंह, रविंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह, संतोष सिंह, विष्णु, कृष्णा, रवि सिंह, शैलेश सिंह, सोनू, लड्डू सिंह,शशि सिंह, दिवाकर सिंह, संजय सिंह,धर्मेंद्र सिंह, पवन सिंह, सत्येंद्र सिंह, देवनारायण सिंह, उमेश सिंह, विश्वनाथ सिंह,रविंद्र सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट