धनबाद(NIRSA): राजपुरा खदान से शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के अलीमोहल्ला की और पाईप लाइन विस्तारिकरण कार्य का प्रारम्भ सोमवार की सुबह पूर्व मुखिया मोहम्मद सनोवर की देख रेख में शुरू हुआ। कार्य रहमत नगर से खुदाई का कार्य जेसीबी के माध्यम से किया गया, जो की अली मोहल्ला की गया।
मौके पर पूर्व मुखिया मोहम्मद सनोवर ने बताया की राजपुरा कोलियरी के सौजन्य से 220 फिट पाईप लाइन का विस्तारिकरण किया जा रहा है। इससे लगभग 400 लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। वही ग्रामीण महिलाओं ने कहा की अली मोहल्ला में पानी की काफी किल्ल्त है। खदान का पानी आ जाने से हमलोगों को नहाने धोने में काफी मददगार होगा। इसके लिए पूर्व मुखिया मोहम्मद सनोवर को धन्यवाद देती हूं उसके पहल पर हम सभी पंचायत वाशियो को पानी की समस्या से निजाद मिलेगी।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट….

