धनबाद(DHANBAD): अशोक नगर स्थित राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के बाहर थोड़ी-सी बारिश में ही हालात बिगड़ जाते हैं। हल्की बारिश होते ही सड़क पर इतना पानी भर जाता है कि विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को घुटनों तक पानी में होकर गुजरना पड़ता है।
विद्यालय के गेट से लेकर मुख्य सड़क तक पानी जमा होने से बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि बरसात के दिनों में रोज़ाना बच्चों को जोखिम उठाकर विद्यालय भेजना पड़ता है। कई बार बच्चे गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह समस्या वर्षों से बनी हुई है। समस्या की गंभीरता के बावजूद अब तक प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
लोगों का कहना है कि क्या किसी बड़े हादसे का इंतज़ार है प्रशासन को? समय रहते जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

