झरिया(JHARIA ): भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह शनिवार को झरिया विधानसभा अंतर्गत बस्ताकोला के बंगाली कोठी, सात नंबर एवं बस्ताकोला शिव मन्दिर के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुई..
मौके पर रागिनी सिंह ने कहा कि आप लोगों को जो भी समस्याएं हैं, उसको हल करने का काम किया जाएगा। लोगों को बुनियादी अधिकार देना होगा, चाहे वह कोई भी हो। खासकर बीसीसीएल प्रबंधन अपने दायित्व से नहीं मुकरे। नियमानुसार जो भी सुविधाएं हैं, उसे लोगों को देने का काम करें..
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

