धनबाद (DHANBAD): सिंह मेंशन की लाडली,भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह और संजीव सिंह की बड़ी पुत्री ” साक्षी” ने झरिया के मतदाताओं को न सिर्फ झकझोर कर रख दिया बल्कि अपनी भाषण से हर आम व खास का दिल छू लिया।
झरिया से भाजपा की प्रत्याशी रागिनी सिंह की “स्टार प्रचारक” साबित हुई है “साक्षी”।क्षेत्र के सघन दौरा,धुंआधार जन संपर्क अभियान के दौरान साक्षी ने वोटरों का मन मोह लेने का पूरा प्रयास किया।रविवार की संध्या को साक्षी झरिया के वोटरों के लिए खास बना गई।चौथाई कुल्ही में आयोजित कार्यक्रम में साक्षी ने अपने दिल की बात बहुत ही सरल तरीके से वोटरों के सामने रख उन्हें निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया।
आखिर धनबाद के सबसे ताकतवर घराना सिंह मेंशन परिवार की युवा बेटी साक्षी ने क्या कह डाला।यह आप खुद वीडियो में सुनें देखें —-
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

