रांची से गुजरने वाली 4 ट्रेनें रद्द
कोलकाता-अजमेर समर स्पेशल ट्रेन
रांची(RANCHI): रेलवे ने रांची और नई दिल्ली के बीच समर स्पेशल ट्रेन (02877/02878) का संचालन शुरू किया है। यह ट्रेन हर शुक्रवार रात 11:55 बजे रांची से शुरू होकर रविवार सुबह 3 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन मुरी, बरकाकाना, गढ़वा रोड, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय और कानपुर होते हुये दिल्ली पहुंचायेगी। ट्रेन में 18 वातानुकूलित 3-टियर इकोनॉमी कोच होंगे। यह ट्रेन 29 जून तक 13 ट्रिप करेगी।
रांची से गुजरने वाली 4 ट्रेनें रद्द
नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 12, 14, 19, और 21 अप्रैल को भुवनेश्वर-आनंदविहार और आनंदविहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।
कोलकाता-अजमेर समर स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कोलकाता-सांतरागाछी-अजमेर समर स्पेशल ट्रेन भी शुरू की गई है। यह ट्रेन हर सोमवार सांतरागाछी से और हर गुरुवार अजमेर से रवाना होगी।
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट

