रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में अच्छी खासी धूप देखी गई. हालांकि शाम होते-होते आसमान में बादल छाने लगे और शाम में कहीं-कहीं हल्की छुटपुट बारिश हुई. इससे मौसम सुहाना हुआ और लोग नवरात्रि का भी लुत्फ उठाते दिखे. वहीं, आज के मौसम की बात करें तो आज भी हल्की बारिश के साथ वज्रपात से लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर फिलहाल आने वाले दो-तीन दिनों तक शहर में देखने को मिलेगा. हालांकि, लोगों को अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि यह बेहद हल्की बारिश होगी, यानी लोग आराम से शाम में मेला घूम सकते हैं.
कैसा रहेगा आज का मौसम
आज के मौसम की बात करें तो, आज दोपहर में अच्छी खासी धूप तो रहेगी व शाम होते-होते हल्की छुटपुट बारिश की पूरी संभावना है. हालांकि, काफी हल्की बारिश 20 से 30 मिमी तक हो सकती है. वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी की गई है. अगर इस समय आप घर के बाहर रहते हैं या गाड़ी चलाते हैं तो फ़ौरन सुरक्षित स्थान का शरण ले..
हल्की ठंड की दस्तक
साथ ही, तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान में थोड़ी सी गिरावट संभव है. यानी अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना है. अब रांची में भी हल्की-हल्की ठंड दस्तक देने लगी है. हवाओं में ठंडापन अपने महसूस कर पाएंगे.ऐसे में बदलते मौसम में अपना विशेष ध्यान रखें.
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट