रांची(RANCHI): रांची में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का असर अब स्कूली व्यवस्था पर साफ दिखने लगा है। मौसम विभाग द्वारा लगातार जारी चेतावनी के बाद DC मंजूनाथ भजन्त्री ने जिले के सभी विद्यालयों के लिए अहम आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार रांची जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में KG से कक्षा 6 तक की पढ़ाई 12 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक पूरी तरह बंद रहेगी। वहीं कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन उनके पठन-पाठन का समय सुबह 10 बजे से निर्धारित किया गया है, ताकि सुबह की तीखी ठंड और शीतलहर से बच्चों को बचाया जा सके। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि यह फैसला विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुये लिया गया है। शीतलहर के कारण बच्चों में ठंड से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जिसे देखते हुये एहतियाती कदम उठाया गया है। प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन से आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। जरूरत पड़ने पर आगे भी मौसम की स्थिति के अनुसार निर्णय लिये जा सकते हैं।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

