रांची (RANCHI) : राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली है. युवक की पहचान इमरान अहमद के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई तेजाब पीकर घर लौटा था और जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उसे रिम्स ले जाया गया. परिजनों के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति थोड़ी खराब थी, जिसके कारण वह डिप्रेशन का दवा भी ले रहा था. डिप्रेशन के कारण आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली की है.
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट