रांची(RANCHI): विगत 30 दिसंबर को ओटीसी ग्राउंड के सामने आशीर्वाद आटा के मैनेजर के साथ हुई लूटपाट और फायरिंग मामले का रांची पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है.इस मामले में संलिपित कल 8 आरोपियों को रांची पुलिस ने हथियार और नकदी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.. यह जानकारी एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने आज कार्यालय स्थित सभा कक्ष में संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी है।एसपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मामला के प्रकाश में आने के बाद रांची पुलिस द्वारा एक स्पेशल टीम गठित की गई थी। इस टीम ने बड़ी मुस्तादी से कार्रवाई करते हुए मामले का उद्वेदन किया और इसमें शामिल आरोपियों को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में तीन महिला भी शामिल हैं जो अपराध करने और साक्ष्य को छुपाने मेंमें सहायता कर रही थी..
उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले का सूत्रधार आशीर्वाद आटा कंपनी में काम करने वाला एक स्टाफ ही था जिसने अपने साथियों को सारा इनपुट दिया जिससे इस लूट कांड मामले को अंजाम दिया जा सका। एसपी में यह जानकारी भी दी है कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 263000 नकद एक लोडेड देशी पिस्तौल एक 12 बोर का देसी कट्टा कान में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी एक होंडा मोटरसाइकिल और ब्लू रंग का अपाचे मोटरसाइकिल समेत जिंदा गोली बरामद की है..
NEWS ANP के लिए रांची से चंद्र प्रकाश रावत की रिपोर्ट…

