राँची(RANCHI): राजधानी राँची के खिजरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत अनगड़ा प्रखंड के चिल्दाग स्कूल मैदान में इंडिया गठबंधन के स्टार प्रचारक व हेमन्त सोरेन की धर्म पत्नि कल्पना सोरेन चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए बताया 55 लाख से अधिक महिलाएं मइयां सम्मान योजना का लाभ उठा चुकें हैं इस बार हवा का रुख बदलने वाला है ..
डबल इंजन के सरकार ने आदिवासियों को केस कर जेल में डालने वक काम कियाथा अबुआ सरकार आते ही जेल से मुक्त किया गया । 35 लाख परिवार का बिजली बिल माफ किया गया । देश बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के सविधान से चलेगा किसी व्यक्ति के हिसाब से नहीं चलेगा ..
अंत में सोरेन ने खिजरी विधानसभा के कोंग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप के पक्ष में मतदान कर भारी से भारी मतों से जीताने का अपील लोगों से किया । कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में महिला -पुरूष कल्पना सोरेन को सुनने आये थे । मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुंडा डॉ अमर चौधरी जयपाल हजाम क्रिस्टो कुजूर अर्चना मिश्रा डॉ पंकज मिश्रा मिन्हाज आलम समेत हजारों की संख्या में कोंग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे..
NEWSANP के लिए रांची से अर्जुन कुमार की रिपोर्ट

