मुंबई (MUMBAI):नोएल टाटा को दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा का उत्तराधिकारी बनाया गया है. नोएल टाटा ‘टाटा ट्रस्ट्स’ के नये चेयरमैन बने हैं. टाटा ट्रस्ट्स में शामिल विभिन्न ट्रस्ट के न्यासियों ने यह निर्णय लिया. नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई हैं और 40 साल से अधिक समय से टाटा समूह से जुड़े हुए हैं.
नोएल टाटा ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि मैं रतन नवल टाटा और टाटा समूह के संस्थापकों की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं. एक सदी से भी अधिक समय पहले स्थापित टाटा ट्रस्ट्स सामाजिक कल्याण के कार्यों का एक अद्वितीय जरिया है.
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम अपनी विकासात्मक तथा परोपकारी पहल को आगे बढ़ाने और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए स्वयं को पुनः समर्पित करते हैं. रतन टाटा की छत्रछाया में अधिकतर काम करने के बाद 67 वर्षीय नोएल को अब ‘टाटा ट्रस्ट्स’ का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिली है.
NEWSANP के लिए मुंबई से ब्यूरो रिपोर्ट