रघुवर दास की बहू पूर्णिमा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता ने पूर्व सीएम पर गंभीर आरोप लगाए…

रघुवर दास की बहू पूर्णिमा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता ने पूर्व सीएम पर गंभीर आरोप लगाए…

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से रघुवर दास की बहू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार ने ओडिशा के राज्यपाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संवाददाता सम्मेलन बुलाकर डॉ अजय कुमार ने कहा है कि संविधान का अपमान करना भाजपा के लिए आम बात है.

उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के दौरान ओडिशा के राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर रहते हुए चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का जमशेदपुर आवास में आना संविधान की मर्यादा का उल्लंघन है. इसकी शिकायत राष्ट्रपति और मुख्य चुनाव आयुक्त से की गयी है. चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है.

अजय कुमार ने कहा कि एक माह में  रघुवर दास का ज्यादा से ज्यादा समय जमशेदपुर में व्यतीत करना और संवैधानिक पद पर रहते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठकें करना नियम विरुद्ध है. डॉ अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने झारखण्ड में परिवारवाद का नायाब उदाहरण पेश किया है. यही बीजेपी का दोहरा चरित्र है.

शिवशंकर अच्छे आदमी हैं, उनकी व्यथा हम समझते हैं

एक सवाल के जवाब में डॉ अजय कुमार ने कहा कि शिवशंकर सिंह की व्यथा को हम समझते हैं. दिनेश कुमार, रामबाबू तिवारी जैसे सरीखे नेताओं की मेहनत पर पानी फेरा गया है.

इधर, सरयू राय की पार्टी के युवा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

उधर, सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) के युवा पदाधिकारियों एवं समर्थक जमशेदपुर पूर्वी के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का दमन थामा. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की संध्या आरती के साथ-साथ माला पहन सम्मलित समारोह का आयोजन जिला के कार्यकारी अध्यक्ष नगर धर्मेंद्र सोनकर द्वारा किया गया.

इन्होंने थामा कांग्रेस का हाथ

कांग्रेस पार्टी का दामन थामने वालों में मुख्य रूप से बारीडीह मंडल अध्यक्ष दीपू ओझा, उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अनंत ठाकुर, सुजीत झा, प्रशांत मंडल, टिंकू ओझा, प्रशांत राव, संदीप सिंह, मयंक सिंह, शिवा राव, रौनक पिंटू सिंह, राजन सिंह, अमन सिंह, राहुल सिंह आदि उपस्थित हुए.

NEWSANP के लिए जमशेदपुर से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *