रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 26 को धनबाद आएंगे, परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह को करेंगे संबोधित,इधर बारिश ने बढ़ाई भाजपाईयों की चिंता ,क्या मानसून को देखते हुए भीड़ जुट पायेगी..?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 26 को धनबाद आएंगे, परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह को करेंगे संबोधित,इधर बारिश ने बढ़ाई भाजपाईयों की चिंता ,क्या मानसून को देखते हुए भीड़ जुट पायेगी..?

धनबाद (DHANBAD)भारतीय जनता पार्टी के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल (पूर्वी) की परिवर्तन यात्रा का समापन 26 सितंबर को धनबाद में होगा। इस परिवर्तन यात्रा का समापन समारोह धनबाद के गोल्फ मैदान में आयोजित है.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। दोपहर ढाई बजे के करीब उनका आगमन गोल्फ ग्राउंड में होगा.इस समापन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय, सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा, पूर्व सांसद पीएन सिंह, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह सहित अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहेंगे।

गोल्फ ग्राउंड के रणधीर वर्मा स्टेडियम में परिवर्तन सभा का मुआयना करने सुबह से लेकर शाम तक बीजेपी के बड़े नेता पहुंचे.. शाम में जहां दीपक प्रकाश ने सर्किट हाउस में बैठक कर कार्यक्रम की समीक्षा की

वहीं सभा स्थल पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद व कार्यक्रम प्रदेश संयोजक दीपक प्रकाश पहुंचे ,उनके साथ सांसद ढुल्लू महतो ,विधायक राज सिन्हा प्रदेश मंत्री सरोज सिंह,जिलाध्यक्ष श्रवण राय , धनबाद उप महापौर शेखर अग्रवाल गिरिडीह के पूर्व महापौर सुनील पासवान,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतेंद्र कुमार ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश राही,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव अग्रवाल जिला महामंत्री मानस प्रसून,जिला महामंत्री धनेश्वर सिंह ,जिला मंत्री नरेंद्र त्रिवेदी ,पंकज सिंहा,रीता प्रसाद ,सतेंद्र मिश्रा और पंकज सिन्हा और संतोष सिंह , और धनबाद महानगर के जिला प्रभारी समेत कई बीजेपी नेता पहुंचे..

इसके पूर्व दोपहर में धनबाद के पूर्व सांसद पीएन सिंह ,प्रदेश मंत्री सरोज सिंह,जिलाध्यक्ष श्रवण राय,अमरेश सिंह समेत कई नेताओं ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया..गोल्फ ग्राउंड के रणधीर वर्मा स्टेडियम में दीपक प्रकाश ने कहा कि धनबाद विधानसभा में आयोजित होने वाले इस प्रमंडल की परिवर्तन समापन यात्रा बहुत ऐतिहासिक होगी ,इस सभा को केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे,।भारी संख्या में लोग जुटेंगे..आप को बता दें कि समारोह में करीब दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.

बताया जाता है कि पंडाल की लम्बाई 380 फिट चौड़ाई 120 फिट है. वही 60 / 30 का मंच तैयार किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह समेत धनबाद थाना प्रभारी नें आवश्यक जानकारी ली. पार्किंग को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए..वही पुलिस मुख्यालय में एनएसजी और सीआईएसएफ के अधिकारियों ने वरीय अधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ..वही ट्रैफिक रूट में भी बदलाव की गई है..

हालांकि सबसे बड़ी समस्या इस वक्त मानसून के बदलने से बारिश को लेकर हो रहीं है..क्या भारी बारिश के कारण पब्लिक सभा में जुट पायेगी..कुछ ऐसे सवाल है जिससे भाजपाईयों की चिंता बढ़ा दी है..

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *