झरिया(JHARIA): झरिया सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अद्भुत छटा के बीच गुरुवार की शाम महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का रंगारंग समापन हुआ। अग्रवाल धर्मशाला के नए
भवन में सतरंगी विद्युत किरणों के बीच बालिका विद्या मंदिर, मारवाड़ी विद्यालय एवं महिला महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों का मन मोह लिया..
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रदेशों की शानदार संगीत की प्रस्तुति देकर लघु भारत की दर्शन मौजूद दर्शकों को कराया। गणपति वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ. मारवाड़ी विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने डॉक्टर मौमिता हत्याकांड की प्रस्तुति लघु नाटक का के माध्यम से प्रस्तुत कर लोगों को द्रवित कर दिया। वहीं बालिका विद्या मंदिर की छात्र-छात्राओं ने हमारे समाज में आए बदलाव की सुंदर प्रस्तुति नाटिका के माध्यम से दी। गीत संगीत नाटिका के समन्वय के बीच यह कार्यक्रम अद्भुत और अविस्मरणीय रहा..
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पूर्व मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश देवरलिया, अग्रवाल धर्मशाला के अध्यक्ष जगदीश तुलस्यान ने महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र से मौजूद लोगों को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में गोविंदपुर केदुआ करकैंद सहित विभिन्न स्थानों के मारवाड़ी समाज से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान ही झांकी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे बालिका विद्या मंदिर मारवाड़ी विद्यालय एवं महिला महा विद्यालय मेडल प्रदान किया गया। मंच संचालन मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त सचिव दीपक अग्रवाल ने किया। जबकि मौके पर सम्मेलन के संयुक्त सचिव प्रमोद जलूका के अलावा महेश जलूका गणेश मोदी सुमित खेतान नरेश अग्रवाल सत्यनारायण भोजपुरी गोविंदपुर से पधारे ओमप्रकाश बजाज, अमित अग्रवाल सौरभ शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व अभिभावक मौजूद थे..
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट